पीलीभीत, मई 10 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता निर्माण कार्यों में देरी समेत निर्माण फर्म के पेमेंट लंबित रखने के मामले को लेकर पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल के निशाने पर आए जेई इंद्रजीत सिंह का शासन ने आखिरकार तबादला कर दिया। अब इटावा में तैनात रहे अवर अभियंता सत्येंद्र नाथ यादव नगर पालिका के नई इंजीनियर होंगे। जेई का तबादला होने के बाद कार्यों में तेजी आने की चर्चाएं हैं। पिछले दिनों नगर पालिका अध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल ने शहर में चल रहे निकाय के कई निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान पालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष ने जेई इंद्रजीत सिंह से गहरी नाराजगी जताई थी। साथ ही बताया था कि पालिका के निर्माण कार्यों नेहरू ऊर्जा उद्यान से लेकर नालों के इंटरकनेक्टिंग और नालों के निर्माण कार्य को लेकर जानबूझ कर सुस्ती बरती जा रही है। जेई के बारे...