अमरोहा, सितम्बर 9 -- हसनपुर। नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी की कार के चालक बॉबी शर्मा निवासी शेखपुर झकड़ी से 18 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बॉबी का कहना है कि रविवार को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने रिश्तेदार बताते हुए अपने नंबर पर 18 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में ठगी का अहसास हुआ तो कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...