लखीमपुरखीरी, मई 16 -- पलियाकलां। पलिया नगर पालिका सभागार में नवागत अधिशासी अधिकारी विजय बहादुर यादव के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की अध्यक्षता में पालिका के समस्त सभासदों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पालिकाध्यक्ष द्वारा नवागत अधिशासी अधिकारी का परिचय समस्त सभासदों से कराया गया। इस दौरान नगर में विकास कार्य कराए जाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद पालिका सभागार में ही कैम्प लगाकर पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता ने स्वीकृत भवन मानचित्र और नामांतरण प्रमाण पत्र का वितरण किया। नगरवासियों ने उनकी इस पहल के लिये उनका आभार जताया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगरवासियों को पालिका सम्बन्धी कार्यों के लिये उनके स्तर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष पुत्र वरुण गुप्ता सहित सभासद व पालिका कर्...