गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- मोदीनगर। बिसोखर रोड पर पैठ हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा। आरोप है कि सोमवार को नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने दुकान का सामान फेंक दिया। घटना के विरोध में दुकानदारों ने तहसील पर प्रदर्शन किया। एसडीएम ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बिसोखर रोड पर 50 साल से पैठ लग रही है। पिछले दिनों पालिका में रोड पर एक साइड पैठ लगाने का बोर्ड लगा दिया गया। इसको को लेकर दुकानदारों ने तहसील पर प्रदर्शन किया था। मामले में दो दिन पहले नगर पालिका परिषद में समझौता हुआ था। इसके तहत नो वेंडर जोन में पैठ न लगाने को लेकर सहमति बनी थी। दुकानदारों का आरोप है कि सोमवार को नगर पालिका परिषद के बांउसरों ने दुकानों का सामान फेंक दिया। इस बात से नाराज होकर दुकानदारों एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे और हंगामा किया। उपजिलाधिकारी अजीत सि...