शामली, अगस्त 9 -- नगरपालिका के एक कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी कर पिछले दो वर्षों से कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) के लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मियों ने स्टैंट बैंक से डिटेल निकलवाई तो पता लगा कि दो साल से उक्त कर्मियों की राशि संबंधित लिपिक अपनी पत्नी एवं भाभी के खातों में जमा कराता रहा। ईओ ने का कहना है कि मामले की जांच कराई जायेगी। नगरपालिका के कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, जलकल विभाग के लिपिक तासिम अली और निर्माण विभाग के लिपिक इरशाद अली ने बताया कि उनके वेतन का 12 प्रतिशत हिस्सा कटौती के बाद पीएफ खाते में जमा होता है, लेकिन, वर्ष 2023 से 2025 तक वेतन विभाग के एक कर्मचारी ने बैंक को पीएफ लाभार्थियों की सूची भेजने में हेराफेरी की। कर्मचारियों के नामों के बजाय उसने अपनी पत्नी और भाभी के नाम मेल में दर्ज कर दिए। ...