भागलपुर, मार्च 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता करीब डेढ़ माह बाद पहली बार हवा ने अपना पाला पछुआ से बदलकर पूर्वी कर लिया। हवा पूर्वी हुई तो आर्द्रता बढ़ गई, लेकिन मौसम साफ व शुष्क होने के कारण सूरज की तपिश ने अपना रंग दिखाया और रात से भी ठंड को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब केवल सुबह में ही हल्की सिहरन रह गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले दो से तीन दिन में दिन संग रात के तापमान में उत्तरोतर बढ़ोतरी होगी। 2.3 डिग्री सेल्सियस उछला रात का तापमान, दिन भी चढ़ा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन के तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई तो वहीं रात का पारा तो 2.3 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 80 प्रतिशत रही आर्द...