गुमला, अक्टूबर 29 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह प्रखंड के सुरसांग-करंजकुर में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ दो दिनी वार्षिक गोपाष्टमी पूजनोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। सुबह से ही क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखा गया। पालामाड़ा नदी से मंत्रोच्चार के बीच सैकड़ों कन्याओं और महिलाओं ने कलश में जल भरकर करीब दो किमी लंबी शोभायात्रा निकाली। यात्रा करंजकुर स्थित शिव मंदिर पहुंची,जहां जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। पूरे रास्ते में हरे रामा, हरे कृष्णा के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा।कलश स्थापना के साथ ही 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन आरंभ हुआ। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ दूरदराज़ से आए भक्तों ने भाग लिया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि रामरेखा धाम के उमाकांत प्रपन्ना जी महाराज उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रवचन में गोपाष्टमी पर्व के धार्मिक महत्व को ...