पिथौरागढ़, दिसम्बर 30 -- पिथौरागढ़। डीएम आशीष भटगांई ने पाला प्रभावित व संवेदनशील सड़कों पर नमक, चूने का छिड़काव करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं। डीएम ने ऐसे स्थलों पर चेतावनी साइनेज बोर्ड लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने नगर निगम सहित अन्य विभागों को नियमित अलाव जलाने के भी आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...