नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, का.सं.। दक्षिण पश्चिमी जिले की ऑपरेशंस सेल ने बुधवार को पालम गांव इलाके में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आरोपी साल 2017 से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। इनके पास से बांग्लादेशी नागरिकता के पहचान पत्र मिले हैं। आरोपियों की पहचान बांग्लादेश के ढाका निवासी आकाश व कुड़िग्राम जिला निवासी चामिली खातून, मोहम्मद नाहिम, हालिमा बेगम और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, 13 जुलाई को टीम को पालम गांव इलाके में कुछ बांग्लादेशियों के मौजूद होने की सूचना मिली। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी लंबे समय तक हरियाणा के रेवाड़ी स्थित ईंट-भट्ठों में काम करते थे। वहां से निकाले जाने पर दिल्ली आए थे।...