गंगापार, सितम्बर 3 -- बदलहाल सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। पालपट्टी-लालतारा मार्ग की हालत खराब है। पालपट्टी से लेकर कौहट और कौहट गांव से लेकर सुजनी गांव तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसी तरह, लालतारा में सड़क पर गड्ढ़े होने से जलभराव हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत की गई पर समाधान नहीं किया जा सका। खीरी से लालतारा मार्ग पर सड़क का पीडब्ल्यूडी ने मरम्मतीकरण कराया था। लेकिन अनियमितता के चलते पखवाड़ेभर में ही उखड़ गई थी। यह मार्ग भी गड्ढे में तब्दील हो गया। इसकी भी ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। यहां राहगीरों को परेशानी हो रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार केशरी और भाजपा नेता सूरज केशरी का कहना है कि हमारे इलाके में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शनिवार को सब्जी मंडी लगती है। सड़क पर ग...