गंगापार, जनवरी 8 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। लोहरा पंप से संचालित होने वाली नहर का पानी आज तक पालपट्टी टेल तक नहीं पहुंच सका है जिसके चलते किसानों के गेहूं की सिंचाई पिछड़ रही है। नहर से जुड़े पालपट्टी, कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, माझियारी आदि गांवों के किसान बबलू तिवारी, काशीराम, गिरिजा, विष्णु तिवारी आदि ने बताया कि नहर की न तो आज तक सफाई की गई है और नहीं उसमें पर्याप्त पानी डाला गया है। कभी पंप पर एक मोटर चलाई जाती है तो कभी दो मोटर वह भी एक-दो घंटे के लिए जिसका पानी सिर्फ नहर तक ही सीमित रह जाता है खेतों तक पहुंचते पहुंचते नहर का पानी बंद हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...