नवादा, मई 29 -- नवादा, नगर संवाददाता जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत गठित जिला संचालन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। बैठक में वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन तथा पालना घर जैसी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर महिलाओं एवं बालिकाओं तक पहुंचे, इसके लिए सतत निगरानी एवं मूल्यांकन की प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यरत विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यक...