बहराइच, सितम्बर 6 -- बहराइच, संवाददाता । लावारिश मवेशियों, सांड़ों के हमलों की वारदातों से अवाम हलकान ही थे। शनिवार को दोपहर में सेमरी गांव में पालतू मवेशी ने दंपति पर हमला कर घायल कर दिया। दंपति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हमले से परिजन भी डरे हुए हैं। मवेशी को खुला छोड़ दिया गया है। फखरपुर थाने के सेमरी गांव में शनिवार दोपहर सेमरी निवासी दुखीराम की पत्नी लल्ली (42) पालतू मवेशी चराने गई थी। इसी दौरान मवेशी ने लल्ली पर हमला कर दिया। मवेशी ने उसे उठाकर पटकना शुरू कर दिया। पत्नी की चीख पुकार सुनकर पति दुखीराम पहुंचे तो उस पर हमलावर हो गई। आसपास के लोगों के पहुंचने पर दोनों की जान बची। घायल दंपति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...