बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र के पावड़ गांव में अंजू देवी पत्नी शिवपाल के दरवाजे पर बंधी भैंस के नीचे किसी ने खजूर की डाल और कांटा फेंक दिया। इसी बात को लेकर अंजू देवी ने अपनी जेठानी विमला देवी पर आरोप लगाते हुए गाली देने लगी। बात बढ़ी तो दोनो में बेलन, चिमटा और झाड़ू लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़ी। मारपीट में दोनों महिलाएं घायल हो गई। पड़ोसियों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट के मामले में दोनों पक्ष पुलिस चौकी पहुंच कर तहरीर दी। चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह ने बताया कि विमला देवी और अंजू के बीच मारपीट होने से दोनों घायल हो गई हैं। सीएचसी पर इलाज कराने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...