बाराबंकी, जुलाई 6 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पालतू बिल्ली की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एक महिला ने अपने पड़ोसी पिता-पुत्र के खिलाफ पालतू बिल्ली की निर्मम हत्या करने व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की तस्दीक कर रही है। महिला का कहना है कि उसकी पालतू बिल्ली 18 जून से लापता थी, जिसे काफी प्रयास के बाद 24 जून को एक प्लॉट में मृत पाया गया। बिल्ली के शरीर पर केमिकल के प्रयोग के चिह्न मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई गई है। पीड़िता के अनुसार, जब उसने पड़ोसी युवक से इस बारे में जानकारी ली तो वह नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा और छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा खींचने लगा। भयभीत होकर महिला घर में भागी और अपने पति को सूचना दी। महिला का आरोप है कि आरोपी पू...