मधुबनी, नवम्बर 20 -- मधेपुर। पालतू जंगली बंदर से पड़ोस के ही एक 9 वर्षीय बच्ची को कटवाकर जख्मी करने का मामला सामने आया है। घटना मधेपुर थाने के मधेपुर गांव वार्ड दस में छह दिन पूर्व घटित हुई बतायी गई है। आरोप यह भी है कि आरोपित ने अपनी जंगली पालतू बंदर को शराब पिलाया। उसके बाद बंदर को पड़ोसी पीड़ित व्यक्ति के घर में छोड़ दिया। जिसके बाद उक्त बंदर ने 9 वर्षीय अनुष्का कुमारी को काटकर जख्मी कर दिया। इस संबंध में मधेपुर गांव निवासी स्व गुड्डू झा की पत्नी रूणा देवी(28) ने मधेपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें अपने भैंसुर रंजीत कुमार झा सहित दो लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपित रंजीत झा जंगली बंदर पाले हुए हैं। आरोप है कि 14 नवंबर को उन्होंने अपने बंदर को शराब पिलाया। उसके बाद उस बंदर को पीड़ित महिला के घर मे...