नई दिल्ली, अगस्त 4 -- कॉपनहेगन से अनोखी खबर! डेनमार्क के ऑलबोर्ग चिड़ियाघर ने एक हैरान करने वाली अपील की है। उन्होंने कहा है, अगर आपके पास पालतू खरगोश, गिनी पिग या मुर्गियां हैं जिन्हें आप अब नहीं रख सकते, तो हमें दे दीजिए। हमारे शेर, चीते और अन्य शिकारी उन्हें खुशी-खुशी खा लेंगे! चिड़ियाघर का दावा है कि यह कदम जानवरों के प्राकृतिक शिकारी व्यवहार को बनाए रखने और बर्बादी को रोकने के लिए उठाया गया है। उनका कहना है कि दान किए गए जानवरों को प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा मानवीय तरीके से मारा जाएगा और फिर शिकारी जानवरों के भोजन में उपयोग किया जाएगा। एक पोस्ट में उन्होंने एक जंगली बिल्ली की तस्वीर साझा की, जिसमें वह दांत दिखाती मुस्कुराती नजर आ रही है-मानो कह रही हो, आज क्या ट्रीट है? और हां, बात यहीं नहीं रुकी। चिड़ियाघर ने ये भी कहा कि वो घोड़े जैसे...