नोएडा, जून 5 -- नोएडा। सेक्टर-51 के सीडीईएफ ब्लॉक की आरडब्ल्यूए ने पालतू कुत्तों को सड़क पर घुमाने पर आपत्ति जताई है। आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि डी ब्लॉक की सड़कों पर पास के गांव के लोग खतरनाक श्रेणी के पालतू कुत्तों को सड़क पर घुमाते हैं। इन कुत्तों को बिना बांधे ही घुमाया जाता है, जिससे लोगों के काटने का खतरा हर समय बना रहता है। उन्होंने बताया कि पालतू कुत्ते के मालिकों को आपत्ति करते है तो वे लोग उल्टा झगड़े को उतारु हो जाते हैं। पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ सेक्टर-51 चौकी पर शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...