नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेम नगर में पालतू पिटबुल कुत्ते के एक बच्चे पर हमले के बाद प्रशासनिक व्यवस्था पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। इसे लेकर निगम ने पालतू कुत्ते के प्रमाण पत्र, पंजीकरण व अन्य दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए हैं। निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि दिल्ली में पालतू कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आई हैं। इसे लेकर पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को सभी जोन में पालतू कुत्तों के पंजीकरण समेत अन्य दस्तावेजों की जांच करने के लिए कहा गया है। यह भी जांच कि जाएगी कि पालतू कुत्तों को उनके मालिकों ने एंटी रेबीज टीका लगवाया है या नहीं। आरडब्ल्यूए से भी बातचीत करेंगे कि वे अपनी सोसायटी में मौजूद पालतू कुत्तों की जानकारी साझा करें। निगम की डॉग शेल्टर के निर्माण के लिए गठित समिति के अ...