गोरखपुर, जून 13 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा थाना क्षेत्र के कोदरी में पालतू कुत्ते ने एक महिला को काट लिया। इसके बाद वह ग्रामीणों के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गई। कोदरी निवासी राम प्रसाद ने बताया गांव की एक महिला पालतू कुत्ता पाल रखी है। 10 जून को पत्नी शाम को टहलने जा रही थी। तभी पड़ोस का पालतू कुत्ता काटने के लिए उसे दौड़ा लिया। इससे वह गिर गई और पैर टूट गया। उसका संतकबीरनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को पीड़ित की मां प्रेमा देवी भोर में टहलने निकली तो पालतू कुत्ते ने उन्हें दौड़ा लिया और काट कर घायल कर दिया। इससे पहले भी कुत्ता कई ग्रामीणों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...