नोएडा, मार्च 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गौर सिटी-2 के 11वें एवेन्यू में पालतू कुत्ते ने किसी को काटा तो मालिक को पीड़ित का इलाज कराना होगा। इसके अलावा बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने के स्थान पर पालतू कुत्तों को ले जाने पर रोक रहेगी। इस बारे में एओए ने निर्देश जारी किया है। अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि सोसाइटी के अंदर लगातार लावारिस और पालतू कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही है। कई बार डॉग लवर्स और निवासियों के बीच में विवाद हो चुके हैं। इसको देखते हुए पालतू कुत्तों को सोसाइटी के बेसमेंट और पार्क में बच्चों और बुजुर्गों के मौजूदगी में ले जाने पर रोक लगाई गई है। साथ ही जल्द से जल्द पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करने की भी मांग की गई है। पालतू कुत्ते के किसी पर हमला या काटा करने पर इलाज का खर्चा मालिक क...