बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। रमाला गांव में सो रहे किशोर पर पास में सो रहे पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने किशोर के चेहरे को नोंच लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने किशोर का गांव के चिकित्सक से उपचार कराया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने किशोर को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया। रमाला निवासी 17 वर्षीय आर्यन शुक्रवार रात बिस्तर में सोया हुआ था। पास के ही उनका पालतू कुत्ता सोया हुआ था। रात में किसी समय कुत्ता उग्र हो गया और उसने आर्यन के चेहरे को नोंचकर घायल कर दिया। किशोर की चीख सुनकर पास में सो रहे परिजन भी उठ गए। वे उसे तुरंत गांव के निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे और उपचार कराया। सुबह तक आराम नहीं मिलने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया। जि...