ग्रेटर नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के नट मढैया गांव में एक पालतू कुत्ते को डांटने की घटना ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसी के कुत्ते को भगाने के बाद हुए विवाद में एक युवक की नाक धारदार हथियार से काट दी गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।क्या है पूरा मामला? अलीगढ़ के मूल निवासी सुखबीर सिंह अपने परिवार के साथ नट मढैया गांव में किराए के मकान में रहते हैं। सुखबीर ने बताया कि मंगलवार रात उनका बेटा देवेंद्र घर में गाना बजाकर नाच रहा था। इस दौरान पड़ोसी का पालतू कुत्ता वहां आया और भौंकने लगा। देवेंद्र ने कुत्ते को डांटकर भगा दिया, जिसे लेकर पड़ोसी सतीश नाराज हो गया। सतीश ने अपने भाई अमित और बेटे तुषार के साथ मिलकर देवेंद्र के घर में घुसकर उसकी पिटाई की। हमले में धारदार हथियार का इस्तेमाल हुआ, जिसस...