शाहजहांपुर, मार्च 8 -- शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसरकोठी में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर पालतू कुत्ते की मौत हो गई। लोगों ने चालक को पकड़कर पिटाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर जैसे तैसे मामला शांत कराया। मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसरकोठी निवासी अर्जुन का पालतू कुत्ता छह मार्च शाम 4:45 बजे पर घर के बाहर बैठा था, तभी गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर कुत्ते की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने परविंदर को पकड़ लिया और पिटाई लगा दी। सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने जैसे तैसे समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में चालक परविंदर के खिलाफ रिपो...