नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को वकील जय अनंत देहद्राय द्वारा दायर एक याचिका पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने देहद्राय द्वारा एक पालतू कुत्ते की कस्टडी से जुड़े मामले को लेकर मोइत्रा से जवाब मांगा। देहद्राय ने यह मामला सार्वजनिक करने से रोकने के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई है। न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने दोनों (मोइत्रा-देहद्राय) पक्षों से पूछा कि वे एकसाथ बैठकर अदालत के बाहर इस मुद्दे को क्यों नहीं सुलझा लेते। बताया जाता है कि दोनों कथित तौर पर एक रिश्ते में थे, लेकिन बाद में अलग हो गए। पीठ को बताया गया कि मोइत्रा द्वारा निचली अदालत में दायर मुकदमे में रॉटवीलर हेनरी बीड के पालतू कुत्ते की कस्टडी की मांग की गई थी। देहद्राय ने निचली अदालत के एकतरफा आदेश को चुनौती दी, जिसमें यह सुनिश...