गिरडीह, मई 25 -- पीरटांड़। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पालगंज एकलव्य विद्यालय से नूतन ट्रांसफार्मर की चोरी हो गई। अज्ञात अपराधी शुक्रवार देर रात ट्रांसफार्मर के कीमती पार्टस चोरी कर फरार हो गये। ट्रांसफार्मर की चोरी गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जायजा लेकर जांच पड़ताल व दोषी के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है। जानकारी मिली है कि शुक्रवार देर रात अपराधियों ने चार सौ केवी के ट्रांसफार्मर से कीमती पार्ट्स चुराए हैं। विद्यालय में छुट्टी होने के कारण विद्यालय में न तो कोई कर्मचारी था और न ही सुरक्षा प्रहरी। सुरक्षा प्रहरी नहीं रहने के कारण किसी को चोरी की भनक तक नहीं लग पाई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह ग्रामीणों को मिली। जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने घटना का जायजा लिया...