गिरडीह, अप्रैल 19 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत पालगंज खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका हुआ है। सड़क निर्माण कार्य शिलान्यास के कई माह बीत जाने के बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधरी है। संवेदक की लापरवाही के कारण लंबे समय से निर्माण कार्य बंद है। जगह-जगह गड्ढ़े व जर्जर हालत के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जर्जर सड़क पर राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जर्जर पालगंज-खेताडाबर पथ को सुगम बनाने के लिए करोड़ों की योजना तैयार की गई है। महीनों पूर्व पालगंज खेताडाबर पथ सुदृढ़ीकरण के लिए विधिवत शिलान्यास भी किया गया था। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद शुरुआती दौर में सड़क निर्माण कार्य शुरू भी किया गया। जगह-जगह पीसीसी का काम भी किया गया पर लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य बंद है। संवेदक की लाप...