पटना, मार्च 5 -- किलकारी के बच्चे पालक पत्ते से हरा तो पलाश के फूलों से नारंगी रंग के गुलाल तैयार कर रहे हैं। पलाश का फूल इकट्ठा कर, उसे साफ करके सूखा कर उसे पीसा जाता है। इसके बाद उसमें अरारोट और गुलाब जल मिला कर गुलाल तैयार किया जा रहा है। इन दिनों किलकारी बाल भवन पटना में होली के गुलाल तैयार करने में बच्चों की टीम लगी हुई है। सुबह से बच्चे अपने-अपने कामों जुट जाते हैं। दिन भर कड़ी मेहनत के बाद गुलाल तैयार करते हैं। कचनार के पत्ते से लाल रंग गुलाल तैयार तो पलाश के फूलों से नारंगी रंग का गुलाल तैयार किया जा रहा है। पालक के पत्ते से हरा रंग तो कच्ची हल्दी से पीला रंग का गुलाल बनाया जा रहा है। इसके अलावा चुकंदर से गुलाबी और अपराजिता से नीले रंग का गुलाल बच्चे तैयार कर रहे हैं। बता दें कि पिछले कई सालों से किलकारी बाल भवन के बच्चे गुलाल तैय...