गुमला, जुलाई 16 -- पालकोट। पालकोट प्रखंड से 60 श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन-पूजन के लिए रवाना हुआ। इस तीर्थ यात्रा का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि बसंत गुप्ता कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों की रवानगी के अवसर पर बीडीओ विजय उरांव, थाना प्रभारी राहुल दसौंधी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन उपस्थित थे। उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाओं के साथ विदा किया और यात्रा की सफलता की कामना की। बसंत गुप्ता ने बताया कि तीर्थयात्री जनकपुर,सीतामढ़ी,पोखरा,पशुपतिनाथ और देवघर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...