गुमला, मई 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित ई-जनशिकायत निवारण दिवस पर पालकोट व रायडीह के ग्रामीण ऑनलाइन जुड़कर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या-परेशानी रखी और निराकरण की गुहार लगायी। ई-जनशिकायत निवारण दिवस पर शनिवार को पालकोट व रायडीह के करीब 20आवेदकों ने अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। फरियादियों में कोई राशन कार्ड तो कोई आधार में नाम सुधार करने की मांग के साथ सामने आये थे। इसी कड़ी में पानी,सड़क,मईयां सम्माान सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी। डीसी ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और संबंधित प्रखंड के बीडीओ को समस्या के समाधान का निर्देश दिया। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने मईयां सम्मान योजना की राशि के संबंध में जानकारी मांगी। डीसी ने बीडीओं को ग्रामीणों की समस्या के त्वरित निष्पादन का निर्द...