गुमला, मई 3 -- पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट के पिंजराडीपा के समीप बुधवार की देर रात करीब दो बजे स्कॉपियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गयी। वहीं वाहन में सवार चार अन्य जख्मी हो गये। जानकारी के मुताबिक पिंजराडीपा से 30अप्रैल को बारात सिसई गयी थी,रात में दो बजे वापसी के क्रम में पिंजराडीपा के समीप वाहन चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। और वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे के उपरांत उस रास्ते गुजर रहे राहगीरों ने पालकोट पुलिस को घटना की जानकारी दी। एएसआई प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी पालकोट पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने मूल रूप से कुरडेग,सिमडेगा की रहने वाली महिला चंदर मुनी देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल शं...