गुमला, जून 21 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट के कंदर्प उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 बालक और अंडर-15 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ विजय उरांव,सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता और पंचायत समिति सदस्य शांति देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में प्रखंड के 12 सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंडर-15 बालिका वर्ग में कस्तूरबा बघिमा ने राजकीय उच्च विद्यालय सेमरा को 1-0 से हराकर खिताब जीता। अंडर-15 बालक वर्ग में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोटवा ने उत्क्रमित बालक मध्य विद्यालय पालकोट को हराया। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में कंदर्प विद्यालय पालकोट की टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय लोटवा को शिकस्त दी। विजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा ...