गुमला, नवम्बर 26 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट मुख्यालय निवासी 23 वर्षीय दिलीप महतो ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि दिलीप पेशे से मजदूर था। मंगलवार देर शाम मजदूरी कर घर लौटने के बाद उसकी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ। नाराज होकर वह दूसरे कमरे में सोने चला गया। सुबह परिजनों ने देखा कि दिलीप ने उसी कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। परिजनों ने तुरंत पालकोट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एएसआई सचिन टोप्पो ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...