गुमला, जुलाई 27 -- पालकोट प्रतिनिधि। विगत कई दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश में शुक्रवार की रात बुजीटोली गांव में रोपना खड़िया को मकान धराशायी हो गया और मलबे में दबकर 58वर्षीय रोपना खड़िया की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबित वृद्ध रोपना घर में अकेले रहता था। शुक्रवार की रात खाना खा कर ढाबा में सो गया। आधी रात मूसलाधार बारिश में घर की दीवार भरभरा कर गिर गयी और मलबे में दबकर रोपना की मौत हो गयी। शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने मलबे से रोपना खड़िया का शव बाहर निकाला और इसकी सूचना मुखिया कमला देवी व पालकोट पुलिस को दी। एएसआई प्रमोद कुमार गांव पहुंचे और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा। बीडीओ विजय उरांव ने कहा कि अगर मूसलाधार बारिश की वजह से किसी का घर धराशायी होता है तो इसकी सूचना दें। ग्रामीण इलाके से इस ...