गुमला, दिसम्बर 11 -- पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट प्रखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की मुख्य सप्लाई लाइन बीएसएनएल कर्मियों द्वारा गड्ढा खोदने के दौरान क्षतिग्रस्त कर दी गई, जिससे पानी सुबह से बेकार बहता रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक प्रतिनिधि मनीष को दी। सूचना मिलते ही वे विभाग के एसडीओ अरुण कुमार, कनीय अभियंता और टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने तुरंत पानी की सप्लाई बंद करवाई और अन्य स्थानों पर हो रही पाइप लीक की समस्याओं को भी चिन्हित कर मरम्मत का निर्देश दिया, ताकि सभी टोले- मोहल्लों में सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके। इसके अलावे विधायक प्रतिनिधि ने टंगराटोली में विद्युत विभाग द्वारा चल रहे बिजली विस्तार कार्य का भी निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने को कहा। मौके ...