गुमला, अक्टूबर 10 -- पालकोट प्रतिनिधि पालकोट थाना क्षेत्र के सुदूर बनइडेगा गांव में बुधवार अपराहन को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जिसमें पति ने अपनी पत्नी की मामूली विवाद के दौरान लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतका का नाम वीणा ज्योति एक्का बताया गया है। जानकारी के अनुसार विजय सोरेंग और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। गुस्से में आकर विजय ने लाठी-डंडों से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी विजय भाग गया और छिप गया। परिजनों और ग्रामीणों ने देर शाम इसकी जानकारी पालकोट पुलिस को दी। मामला सुदूर और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण पुलिस की कार्रवाई में देरी हुई। पुलिस ने गुरुवार को गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस...