गुमला, जनवरी 30 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट में तीन दिनी बसन्तोत्सव को लेकर बुधवार को पालकोट थाना में शांति समिति का बैठक हुई। बसिया इंस्पेक्टर निरीक्षक जितेंद्र कुमार राम की अध्यक्षता वाले इस बैठक में पालकोट के अलावे पोजेंगा,सातखारी, टेंगरिया ,बघिमा आदि गांवो के सरस्वती पूजा समिति के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में शांति पूर्ण तरीके से बसन्तोत्सव पूजा करने निर्णय लिया गया। मौके पर इंस्पेटर ने सभी कमेटी को निर्देश दिया कि पूजा के दौरान किसी प्रकार का भड़काऊ या अश्लील गाना नही बजाना है। और न ही नशापान पूजा स्थल के आस पास नहीं होने दें। पालकोट थाना प्रभारी राहूल कुमार दसौंधी ने पूजा समिति के लोगों को निर्देश दिया कि किसी प्रकार का कोई भी व्यवधान होने पर पालकोट पुलिस को तुंरत सूचना दें। पंडाल के आस पास किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों जो पूज...