गुमला, अगस्त 18 -- पालकोट। थाना क्षेत्र के टेंगरिया गांव निवासी युवक सुदर्शन लाल की गांव के ही एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुदर्शन लाल मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थे। शनिवार को वह गांव के शिशु मंदिर के समीप स्थित तालाब में नहाने गए थे, जिसके बाद से लापता थे। रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव तैरता देखा और इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पालकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। मामले को लेकर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...