गुमला, नवम्बर 13 -- पालकोट, प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएससी पालकोट में गुरूवार को टीबी फ्री पंचायत से संबंधित आवश्यक बैठक सह समीक्षा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.पूजा पल्लवी भगत ने की। इस दौरान पालकोट प्रखंड के सभी सीएचओ,मुखिया,सहिया,बीटीटी, एनटीईपी के एसटीएस और एसटीएलएस उपस्थित थे। डॉ.भगत ने बताया कि पालकोट प्रखंड के 11 पंचायतों को टीबी फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में टीबी फ्री पंचायत के छह प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी सीएचओ और सहिया को 10 दिनों के भीतर बलगम जांच पूरा करने और 1000-1000 इनरोलमेंट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर पीपीएम कॉर्डिनेटर हरिशंकर मिश्रा और टीबी एचवी अंशु निधि ने ग्रामवार बलगम जांच की बैकलॉग रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि थोड़े से प्रया...