गुमला, जुलाई 29 -- गुमला। पालकोट प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन बीडीओ विजय उरांव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें पेंशन संबंधी छह, राशन कार्ड एक, आय प्रमाण पत्र छह, आवासीय प्रमाण पत्र छह, जाति प्रमाण पत्र सात और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित दो आवेदन शामिल थे। इनमें से दह मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि शेष आवेदनों को नियमानुसार संबंधित शाखा को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...