गुमला, मई 20 -- पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट प्रखंड कार्यालय में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंडवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। जनता दरबार बीडीओ विजय उरांव के चैंबर में पूर्वाहन 10 बजे से शुरू हुआ। जिसमें फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी।जनता दरबार में जमीन से संबंधित पांच मामलों का निपटारा किया गया। मनरेगा के तीन लाभुकों की राशि गलती से दूसरे खातों में ट्रांसफर हो गई थी, जिसे सुधार कर वास्तविक लाभुकों के खातों में स्थानांतरित किया गया। अबुआ आवास योजना के तहत पांच आवास स्वीकृत किए गए। वहीं वृद्धा और विधवा पेंशन की तीन त्रुटियों का मौके पर समाधान किया गया।आधार सुधार से संबंधित शिकायतों पर तत्काल सुधार की कार्रवाई की गई। बीडीओ विजय उरांव ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर प्रख...