गुमला, नवम्बर 19 -- पालकोट, प्रतिनिधि। जनजातीय गौरव दिवस पर मंगलवार को सोहर साहू सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रतीकों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्थानीय लोग शामिल हुए।शोभायात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर मुख्य सड़कों और गलियों से होते हुए पुनः विद्यालय लौटी। सिर पर पगड़ी,हाथों में तीर-धनुष, नगाड़ा और आदिवासी परंपरा से जुड़े प्रतीकों के साथ बच्चे जनजातीय संस्कृति की अद्भुत झलक पेश कर रहे थे। रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया। शोभायात्रा के बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बिरसा मुंडा,सिद्धो-कान्हो और फूलो-झानो जैसे जनजाती...