गुमला, जुलाई 9 -- पालकोट । पालकोट थाना के सामने मंगलवार को मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान डीटीओ राकेश कुमार गोप, मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह और सड़क सुरक्षा टीम द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे उपकरणों के प्रयोग से दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी गई। वहीं अपराहन में चले अभियान में दस्तावेज नहीं दिखाने पर कुल 1.23लाख रूपये जुर्माना वसूला गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष एवं डीटीओ ऑफिस के प्रिंस कुमार भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...