गुमला, जुलाई 13 -- पालकोट। सड़क दुर्घटनाओं और उससे होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंगलवार को पालकोट में ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के लिए व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान का नेतृत्व डीटीओ राकेश कुमार गोप और पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कुल 26 वाहनों से 45 हजार का जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी ने बताया कि ऐसा अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...