गुमला, फरवरी 2 -- पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च पहान टोली पालकोट से तेलंगा खड़िया चौक बाजार पालकोट तक आयोजित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि विगत दिनों लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अंबेदकर का अपमान अपने भाषण में किया गया। जो कि किसी भी भारतीय के सहन करने लायक नहीं है। भाजपा के शीर्ष नेता बार-बार संविधान को कमजोर करने का प्रयास करते रहते हैं ।यह बयान भी उसी में एक कड़ी है। उन्होने यह भी कहा कि केंद्रीय सरकार और उसके मंत्रियों द्वारा बारंबार संविधान निर्माता एवं संविधान के खिलाफ बयान बाजी होती रहती है । यह कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। सम्मान मार्च में सांसद प्रतिनि...