गुमला, अगस्त 31 -- पालकोट प्रतिनिधि। सरना प्रार्थना सभा द्वारा शुक्रवारर करम पूर्व संध्या का आयोजन गोबर सिल्ली मैदान में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पहान नगवा भगत ने सरना झंडा के नीचे विधिवत पूजन कर की। इसके बाद विभिन्न गांवों व टोलों से आए सरना धर्मावलंबियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालकोट बीडीओ विजय उरांव और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि मनीष उपस्थित थे। करम पूर्व संध्या के अवसर पर बीडीओ विजय उरांव ने मांदर बजाकर ग्रामीणों के साथ नृत्य भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने करम पर्व के महत्व और इसकी परंपरा पर प्रकाश डाला।मौके पर सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष कमलेश बारला, सोमरा, पुरुषोत्तम कुजूर, श्याम उरांव, अमृत इंदवार, सरिता मिंज, मनोज कुल्लू, चैतन भगत, डोमन उरांव, पुना उरांव, संजय ...