गुमला, दिसम्बर 20 -- पालकोट। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। लगातार चल रही ठंडी हवा और तापमान में गिरावट के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। शनिवार सुबह चारों ओर घना कुहासा छाया रहा, जिससे सड़कें वीरान नजर आईं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सामने से आने वाले वाहन साफ दिखाई नहीं देने से हादसे की आशंका बनी रही।ठंड और कोहरे का असर स्कूली छात्र-छात्राओं पर भी पड़ा। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को ठिठुरन के बीच परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...