गुमला, फरवरी 24 -- पालकोट। पालकोट थाना क्षेत्र जुराटोली के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पुल में बने गार्डवाल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थीं की ऑटो में बैठे एक युवक का दोनों पैर बुरी तरह टूट गया ,वहीं दूसरे युवक को हलकी चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक बसिया थाना के ऊंचडीह गांव निवासी नाबालिग युवक पीताम्बर सिंह और अमित दास ऑटो से पालकोट बाजार से वापस अपने गांव आ रहे थे। तभी ऑटो का अनियंत्रित होकर पालकोट थाना क्षेत्र के जुराटोली के पास बने पुल के गार्डवाल से टकरा गई।स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना पालकोट पुलिस को दी और मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को पालकोट स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...