गुमला, सितम्बर 1 -- पालकोट, प्रतिनिधि । रविवार को अपराहन करीब चार बजे पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमला-सिमडेगा एनएच -143 मुख्य सड़क पर दतली डैम के समीप डीजल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक को हल्की चोट आईं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। टैंकर पलटते ही डीजल बहने लगा, जिसके बाद आस -पास के ग्रामीण बाल्टी,डब्बा लेकर पहुंचे और डीजल लूटने की होड़ मच गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान सड़क पर करीब एक घंटे यातायात भी प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटा कर स्थिति को काबू में किया। साथ ही टैंकर को कब्जे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की और सड़क पर यातायात बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...