गुमला, अगस्त 7 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पवित्र सावन माह बुधवार से पालकोट स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन प्रारंभ हुआ। कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जो हरे राम हरे कृष्ण के धुन पर नाचते-गाते भगवान का गुणगान कर रहे हैं। हाथों में झाल,करताल और ढोलक लेकर भक्तजन पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति में लीन दिखे।इस आयोजन में पालकोट के साथ-साथ आसपास के कई गांवों की कीर्तन मंडलियों ने भी हिस्सा लिया। पुरोहित रविंद्र मिश्र और संतोष मिश्रा ने बताया कि सावन में यह अखंड हरिकीर्तन आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सावन माह भोलेनाथ की आराधना का विशेष समय होता है और इस महीने जल अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।यजमान के रूप में आसुतोष गुप्ता पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं रात में भंडारा-प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। ...